Greatest Knowledgeable Captions of Srimad Bhagavad Gita in Hindi

जय श्री कृष्ण 
राधे राधे

Krishna Janmashtami, also known as Janmashtami or Gokulashtami, is an annual Hindu festival that celebrates the birth of Krishna , the eighth avatar of Lord Vishnu. it is observed according to Hindu Luni Solar Calendar on the eighth day (Ashtami) of the Krishna Paksha (dark fortnight) in Shraavanaof the lunar Hindu Calendar and Krishna Paksha in Bhadrapad of the lunisolar Hindu Calendar, which overlaps with August and September of the Gregorian calendar

People Celebrate this Festival By DAHI HANDI , KITE FLYING , DANCING , SINGING . 

So Friends I am Providing You some of The Best Captions ( वचन ) from Gita. You can use these in Instagram , Whatsapp , Facebook And Most thing You Should Use these in Your Life .

Greatest Knowledgeable Captions of Srimad Bhagavad Gita in Hindi

Greatest Knowledgeable Captions of Srimad Bhagavad Gita

  • कर्म किये जा , फल की इच्छा मत कर
  • अपने कर्म पर अपना दिल लगाये न की उसके फल पर
  • वासना , गुस्सा और लालच नरक जाने के तीन द्वार है
  • जींवन में कहीं भी कुछ भी व्यर्थ नही होता इसलिए हर समय को खुल कर जीए
  • हमेशा आसक्ति से ही कामना का जन्म होता है
  • जो मन को रोक नही पाते, उनके लिए उनका मन ही दुश्मन के समान है
  • जो व्यक्ति अपने काम मे आनंद प्राप्त कर लेता है वह पूर्ण हो जाता है
  • बुद्धिमान व्यक्ति ईश्वर के सिवा और किसी पर निर्भर नही होता
  • क्रोध से भ्रम पैदा होता है , भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है और जब बुद्धि व्यग्र होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है. जब तर्क नष्ट हो जाता है तब व्यक्ति का पतन हो जाता है
  • किसी दूसरे पर निर्भर नही होना चाहिए , सिवाय भगवान के 
  • मन बहुत ही चंचल होता है और इसे नियंत्रित करना कठिन है परंतु अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है
  • सम्मानित व्यक्ति के किये अपमान मृत्यु से भी बदतर है
  • जो वास्तविक नही है उससे कभी मत डरो
  • जो खुशियां बड़े लंबे परिश्रम के बाद मिलती है वो किसी अमृत से कम नही होती


Comments